Mahakumbh News: माघी पूर्णिमा पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु,त्रिवेणी संगम पर गजब का जनसैलाब| Prayagraj
Maha Kumbh News: Mahakumbh Maghi Purnima Snan Live: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ मेले में बुधवार, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे. मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. श्रद्धालुओं के लिए 11 फरवरी से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन घोषित किया है. वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है. उधर, सरकार की ओर से ADG L&O अमिताभ यश को स्नान संपन्न होने तक वहीं रहने का निर्देश दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिस तरह से बसंत पंचमी का स्नान संपन्न कराया था, उसी तरह से माघी पूर्णिमा का स्नान भी हो. लोगों की आमदरफ्त के लिए 36 जगहों पर पार्किंग का इस्तेमाल किया गया है. जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या के रूट पर अलग-अलग जगहों पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है.