Mahakumbh : प्रयागराज संगम में Akshay Kumar ने लगाई आस्था की डुबकी | Prayagraj Sangam | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Feb 2025 01:05 PM (IST)
Mahakumbh 2025: सभी 5 शाही स्नान पर्व बीत जाने के बाद भी महाकुंभ में श्रद्धलुओं के आगमन का सिलसिला जारी है. महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक यह संख्या 65 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है. महाकुंभ शुरू होने से पहले यहां सिर्फ 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही थी. गंगा, जमुना और सरस्वती के त्रिवेणी पर बीते माह 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ था, ये 26 फरवरी तक चलेगा. महाशिवरात्रि पर पवित्र स्नान के बाद महाकुंभ समाप्त हो जाएगा, इस दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है.