Mahakumbh 2025: IIT छोड़ बाबा क्यों बने अभय, बताई अपनी पूरी कहानी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jan 2025 09:45 AM (IST)
प्रयागराज में संगम किनारे एक ओर श्रद्धालुओं का सैलाब दिख रहा है...तो दूसरी ओर साधु-संतों, नागा बाबाओं और दुनियाभर से आए धर्मगुरू दिख रहे हैं...सबके अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं...सनातन की अलख जलाए रखने के लिए अपने-अपने अखाड़ों की छावनियों में धूनी रमाए हैं...कोई अपनी अनोखी वेशभूषा के लिए चर्चा में है...तो कोई वर्षों से कठिन तप करने के लिए...लेकिन एक बाबा ऐसे हैं, जो ना तो अपने पहनावे के लिए और ना ही अपने हठयोग के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं...आखिर वो कौन बाबा हैं और क्यों उनके नाम की चर्चा है...देखिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में