Mahakumbh 2025: कौन होते हैं निहंग बाबा..जो नागा बाबा की तरह कुंभ की संभालते हैं जिम्मेदारी? | ABP Digital
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Jan 2025 09:28 AM (IST)
महाकुंभ के अद्भुत और अनूठे रंगों में विदेशी साधु-संत भी हैं...जो सात समंदर पार के रहने वाले हैं...लेकिन फिर भी सनातन की सेवा के लिए...सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए...कोई अमेरिका से...तो कोई इटली से....अपना सब कुछ छोड़कर साधु-संतों के सानिध्य में आया...और हमेशा-हमेशा के लिए सनातन का होकर रह गया...