Mahakumbh 2025: महाकुंभ में वायरल IIT बाबा ने अचानक बदला अपना लुक,खोल दिया बड़ा रहस्य! | Abhay Singh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Jan 2025 09:32 AM (IST)
IIT Baba New Look: महाकुंभ से आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ने अपना लुक बदल लिया है. शुक्रवार को आईआईटी बाबा नए ही अवतार में दिखाई दिए. अब तक सभी ने उनको बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ देखा था, लेकिन जो उन्होंने अपना लुक बनाया है उससे उन्हें पहचनाना मुश्किल सा हो गया है.