महाकुंभ..आस्था अपार..प्रयागराज तैयार...abp न्यूज़ पर स्पेशल कवरेज
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2024 09:00 AM (IST)
महाकुंभ...सनातन का सबसे बड़े समागम...भारतीय संस्कृति और सनातन की दिव्यता का अनुभव कराने वाला वो आयोजन..और अनुभव को अद्वितीय बनाने के लिए 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने जा रहा महाकुंभ...पहली डुबकी से लेकर समापन तक 45 दिन के महा-आयोजन के लिए हर तैयारी करीब-करीब पूरी हो गई है...संगम तट पर आस्था...धर्म और उमंग की अनुभूतियां और हजारों तरह के रंग दिखने लगे हैं...उनमें से ही एक है लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाया जाने वाला निशान...आखिर ये निशान क्या होता है और क्यों चढ़ाया जाता है...देखिए महाकुंभ क्षेत्र से ये रिपोर्ट.