Mahakumbh 2025: महाकुंभ भगदड़ पर संगीत रागी का सन्न करने वाला दावा | Prayagraj | ABP News
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. मंगलवार, 11 फरवरी को अखिलेश ने अपने भाषण में महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का दावा किया. महाकुंभ के मुद्दे पर जब सपा चीफ बोल रहे थे तभी उन्हें एक बीजेपी सांसद ने एंटी हिंदू कह दिया. अखिलेश यादव ने लोकसभा में कुंभ की व्यवस्था का मामला उठाया जिस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज की. अखिलेश यादव ने कुंभ में अव्यवस्था की बात शुरू की तो आपत्ति जताते हुए निशिकांत दुबे ने एंटी हिंदू कह दिया.इसके बाद अखिलेश के बयान पर संसद में हंगामा हुआ. हंगामा शांत होने के बाद अखिलेश यादव ने पूछा कि चांद पर पहुंचने का क्या फायदा , जिन्हें जमीन की समस्या न दिखाई दे. कुंभ में अव्यवस्था से तमाम सनातनियों को दुख हुआ. जाम हटाने के लिए दो दो सीएम लगाने पड़े. लोगों के दुख–तकलीफ के कारण इन्हें संगठन के लोगों से मदद की अपील करनी पड़ी....