Mahakumbh 2025: '1000 से ज्यादा श्रद्धालु...', महाकुंभ को लेकर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Mar 2025 04:46 PM (IST)
Hindi News: अखिलेश यादव का बड़ा दावा की 1000 से ज्यादा हिंदू श्रद्धालु जो महाकुंभ गए थे वह आज भी गुमशुदा/लापता है, सरकार अब उन पोस्टों को भी हवा रही है जो की गुमशुदा लापता लोगों को लेकर लगाए गए थे इतिहास के पन्ने पलटेंगे तो सारे पन्नों पर गौर करना होगा सुनने में यह भी आता है कि शिवाजी महाराज का तिलक पैर के अंगूठे से किया गया था।