Mahakumbh 2025: Akhilesh Yadav के बयान पर Keshav Prasad Maurya का तगड़ा पलटवार | Prayagraj |ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Feb 2025 12:23 PM (IST)
Mahakumbh 2025: संगम के जल को लेकर विवाद जारी है...अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है....और अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.....उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव सनातन को बदनाम करना चाहते हैं....महाकुंभ पर गिद्ध दृष्टि लगाए हुए हैं....साथ ही केशव ने अखिलेश को सनातन विरोधी बताया...और कहा कि अखिलेश यादव महाकुंभ की सफलता से परेशान हो गए हैं....