Mahakumbh 2025: पीला वस्त्र, माथे पर तिलक, हाथ में धनुष लिए महाकुंभ पहुंचे बाल राम | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jan 2025 09:44 AM (IST)
महाकुंभ से पल-पल की खबर...हर तस्वीर...सबसे पहले एबीपी न्यूज आप तक पहुंचा रहा है...आस्था और अध्यात्म के महामेले में संगम किनारे नजर आने वाले हर रंग आपको दिखा रहे हैं...सबसे ज्यादा अद्भुत छटा साधुओं के अखाड़ों में नजर आ रही है...संत-महात्मा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं...लेकिन इस सबके बीच पांच साल का एक बच्चा भी सबकी आंखों का तारा बन गया है...उसके दर्शन के लिए...आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है...आखिर पांच साल के एक बालक में ऐसा क्या खास है, जो हर कोई उसके दर्शन के लिए लालायित है..