Mahakal Corridor Inauguration: महाकाल गर्भगृह में पीएम मोदी की महा-उपासना | ABP News
ABP News Bureau | 11 Oct 2022 07:49 PM (IST)
सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे. महाकाल लोग के उद्घाटन के बाद वे साधु-सतों से मुलाकात भी करेंगे. महाकाल लोक के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है अब इसके द्वार को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के आगमन पर ही खोला जाएगा. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए महाकाल लोक के द्वार के आसपास आकर्षक रंगोली बनाई गई है. इसके अलावा दीवारों पर भगवान शिव से जुड़े चित्र भी बनाए गए है. 15 दिनों से कलाकारों द्वारा सतत मेहनत के बाद यहां आकर्षक पेंटिंग तैयार की गई है.