Mahadangal: Pahalgam Attack के हमलावर कब पकड़े जाएंगे? Surgical Strike पर congress का बड़ा दावा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 May 2025 07:16 PM (IST)
एक सैन्य ऑपरेशन पर विपक्ष ने सरकार की क्षमता पर सवाल उठाए, एक वक्ता ने टिप्पणी की, 'सरकार निकम्मी है, उसको हम कैसे मानेंगे की ये सफल सरकार है?' चर्चा में पुलवामा जैसी पिछली खुफिया विफलताओं, प्रधानमंत्री Narendra Modi के 'कैमरे पर ऑपरेशन' वाले बयान और Pakistan मीडिया में भारतीय विपक्ष के प्रति कथित सहानुभूतिपूर्ण रिपोर्ट्स का भी जिक्र हुआ। सरकार ने ऑपरेशन को केवल स्थगित बताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर राजनीतिक दलों से एकजुटता बनाए रखने का आग्रह किया है।