Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आए ऐसे बाबा जो 32 साल से नहाए नहीं,कहानी जानकर होश उड़ जाएंगे! ABP NEWS
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 04 Jan 2025 11:55 AM (IST)
32 साल से स्नान नहीं करने वाले छोटू बाबा महाकुंभ मेला 2025 में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. छोटू बाबा को गंगापुरी महाराज के नाम से भी जाना जाता है. छोटू बाबा असम के कामाख्या पीठ से हैं. 57 वर्षीय इस बाबा की लंबाई महज 3 फीट 8 इंच है, जो उन्हें भव्य धार्मिक सभा में एक अद्वितीय उपस्थिति बनाती है. बाबा का कहना है एक संकल्प है, इसीलिए हम नहाते नहीं हैं.हम सबको नहाने के लिए बोलते हैं,साधु-महात्मा सब एक ही है. तुम हमको देखने आए हो मैं भी तुमको देखने आया हूं. ये मिलन क्षेत्र है यह सिर्फ मेला नहीं है यहाँ ये मिलन मेला है. आत्मा से आत्मा जुड़ना चाहिए