Madhya Pradesh News : उज्जैन में आयोजित राहगीरि में सीएम मोहन यादव ने भांजी लाठी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jan 2025 11:17 AM (IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने न केवल लाठी घुमाई, बल्कि घुड़सवारी भी की, जो स्थानीय जनता के बीच आकर्षण का केंद्र रही। डॉ. मोहन यादव के साथ कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस खास मौके का आनंद लिया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए, जैसे कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेल-कूद और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े सत्र। यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए एक सकारात्मक अनुभव था, और मुख्यमंत्री की सक्रिय भागीदारी ने इसे और भी रोचक बना दिया।