Kamal Nath सरकार पर ऑपरेशन कमल की तैयारी ? गुरुग्राम में मध्य प्रदेश का मिड नाइट शो
ABP News Bureau | 04 Mar 2020 07:46 AM (IST)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच विधायकों की खींचतान का मिड नाइट शो गुरुग्राम के मानेसर के ITC रिजॉर्ट में देखने मिला. कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार गिराने को लेकर बीजेपी ने उनके और उनके सहयोगियों के दस विधायकों को जबरन मानेसर ले आई. अब कांग्रेस ने दावा किया है कि वो दस मे से 6 विधायकों को वापस ले आई है. 10 जो आये थे दिल्ली उनमे 2 BSP, 1 सपा , 3 निर्दलीय और 4 कांग्रेस के बताये जा रहे हैं. 4 जो लोटे हैं उनमे बीएसपी के दो , सपा के 1 और ऩिर्दलीय तीन विधायक हैं.