MP Floods: मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे लोग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 09:10 AM (IST)
मध्य प्रदेश के सिंगरौली और डिंडोरी जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सिंगरौली में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था, जहाँ एक बाइक सवार तेज बहाव में बहने लगा। लोगों ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाने का प्रयास किया। बाइक को खींचकर बाहर लाने की कोशिश की गई, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक फिर पुलिया के किनारे पहुँच गई। डिंडोरी में भी चकरार नदी उफान पर है, जहाँ लोग और एम्बुलेंस जान जोखिम में डालकर पुल पार करते दिखे। एम्बुलेंस चालक को न अपनी और न मरीज की फिक्र थी। पानी का बहाव इतना तेज था कि बड़ा हादसा हो सकता था। डिंडोरी का पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त है, जिससे कई गाँव और घर पानी की चपेट में आ गए हैं। लोगों के पास सिर छिपाने की जगह नहीं बची है। जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर नर्मदा नदी पर बना पुल भी डूबने के कगार पर है।