Flood Rescue: MP में तेज बहाव में फंसा बच्चा, ABP रिपोर्टर बने देवदूत! | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 10:18 AM (IST)
मध्यप्रदेश के कटनी में मूसलाधार बारिश के बाद एक बच्चा नाले के पास पानी के तेज बहाव में फंस गया। बच्चा करीब डेढ़ घंटे तक पानी के बहाव के बीच फंसा रहा। कई लोग बच्चे को पानी में फंसा देख रहे थे, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इसी दौरान ABP News के रिपोर्टर लीलाधर जाटव मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी के तेज बहाव में उतरकर बच्चे का हाथ पकड़ा और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना कटनी में हुई। वहीं, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के सिवाहा इलाके में एक युवक मछली पकड़ने के लिए काठन नदी के बीच एक टापू पर गया था। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा, जिससे युवक टापू पर फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सुरक्षित बचा लिया गया। दोनों ही घटनाओं में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।