मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का शिव की नगरी काशी में क्या महत्व, जानिए..
ABP News Bureau | 15 Nov 2021 10:26 AM (IST)
मान्यता है कि शिव की नगरी काशी में मां पार्वती अन्नपूर्णा के रूप में विराजमान हैं और उन्होंने खुद भगवान भोले को भिक्षा दी थी. तभी से मिले वरदान के तहत माना जाता है कि काशी में कोई भी शख्स भूखे नहीं सो सकता. क्योंकि उसका पेट खुद मां अन्नपूर्णा भरती हैं.