Lunar Eclipse in Pitru Paksha: 122 साल बाद चंद्रग्रहण, ज्योतिष vs विज्ञान की 'महादंगल'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Sep 2025 10:18 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ के महादंगल कार्यक्रम में साल के पहले पूर्ण चंद्रग्रहण, जो 122 साल बाद पितृपक्ष में पड़ रहा है, पर ज्योतिष और विज्ञान के विशेषज्ञों के बीच बहस हुई. 7 सितंबर को रात 9:57 बजे शुरू होकर 1:26 बजे तक चलने वाले इस चंद्रग्रहण को लेकर ज्योतिषियों ने प्राकृतिक आपदा, भूकंप, जलीय संकट, सत्ता परिवर्तन, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जैसी आशंकाएं जताईं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को घर में रहने, तुलसी सेवन और मंत्र जाप की सलाह दी तथा मंदिरों के पट बंद होने को अपनी विद्या की प्रमाणिकता बताया. भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी के पानी को लेकर तनाव की भविष्यवाणी भी की गई. वैज्ञानिकों ने इन दावों को निराधार बताते हुए चंद्रग्रहण को एक सामान्य खगोलीय घटना और ऑप्टिकल फेनोमेना कहा, जिसका पृथ्वी या मानव जीवन पर कोई सीधा भौतिक प्रभाव नहीं होता. उन्होंने रत्न पहनने, ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव और डॉक्टरों की सलाह लेने पर भी चर्चा की. बहस में शुक्र ग्रह और ओपल रत्न के प्रभाव पर दोनों पक्षों के विचार सामने आए.