Lunar Eclipse: Chandra Grahan से 'महा तबाही' का खतरा, भूकंप और युद्ध के योग! Chandra Grahan 2025
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Sep 2025 01:22 PM (IST)
2025 का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण आज रात 9:57 बजे से 1:26 बजे तक भारत सहित एशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाइना, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण 122 साल बाद पितृपक्ष के साथ भाद्रपद मास में पड़ रहा है, जिसमें कुंभ राशि में चंद्र और राहु की युति, खप्पर योग और छत्रभंग दोष सक्रिय हैं. वैज्ञानिक इसे खगोलीय घटना मानते हैं, जबकि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इसे अशांति, भूकंप, युद्ध, महंगाई, सत्ता परिवर्तन और महामारियों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. सूतक काल दोपहर 12:58 बजे से शुरू होकर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर न निकलने, मंत्र जप करने और भोजन न बनाने की सलाह दी गई है.