Lucknow Viral Video: बदसलूकी कांड में CM Yogi ने विधानसभा में बोलते हुए विरोधियों की बोलती कर दी बंद
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Aug 2024 10:29 AM (IST)
Lucknow Gomti Nagar Case: UP News: लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बारिश के दौरान महिला से छेड़छाड़ और राहगीरों से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आज गुरुवार (1 अगस्त) को 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, अबतक इस मामले में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गोमतीनगर मामले को संज्ञान में लेते हुए गोमती नगर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मी निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और हुड़दंगियों की पहचान कर अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.