Poster War: Lucknow में BJP-SP 'पोस्टर वॉर', 'I Love Akhilesh' के जवाब में 'शिक्षा, रोजगार'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 09:02 AM (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में BJP और Samajwadi Party के बीच 'पोस्टर वॉर' शुरू हो गया है. पहले 'I Love Yogi' के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें 'बुलडोजर' की झलक भी दिखाई दी थी. अब इसके जवाब में Samajwadi Party कार्यालय के बाहर 'I Love Akhilesh Yadav' के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में 'बुलडोजर' के जवाब में 'आई लव शिक्षा, रोजगार, विकास' लिखा गया है. Samajwadi Party लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने ये पोस्टर लगाए हैं. यह विवाद 'I Love Mohammed' से शुरू हुआ था और अब BJP तथा Samajwadi Party के बीच लगातार आगे बढ़ रहा है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है.