Lucknow Incident : खतरनाक Game का खौफनाक अंजाम, Game खेलने से रोका तो माँ को मारी गोली
ABP News Bureau | 09 Jun 2022 08:14 AM (IST)
लखनऊ (Lucknow) में एक नाबालिग बेटे ने पब जी (PUBG) ना खेलने देने को लेकर अपनी ही मां की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद अब सवाल खड़ा होने लगे हैं कि जिस पब जी गेम पर केंद्र सरकार के द्वारा रोक लगाई जा चुकी थी आखिरकार बच्चे अभी भी उस पब जी (PUBG) गेम को कैसे खेल पा रहे हैं? यह साल अब सबको परेशान करने लगा है कि कैसे एक बैन हो जुकी PUBG गेम बच्चों तक आसानी से पहुंच रही है.