Lucknow Firing: ज़मीनी विवाद में दो गुटों में चले पत्थर और गोलियां, Video Viral
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 01:38 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चिन्हट थाना क्षेत्र के मल्हौर में ज़मीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में जमकर फायरिंग और पथराव किया गया, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी. घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह विवाद एक टिम्बर की ज़मीन से जुड़ा है, जो बीती रात बढ़ गया था. वायरल वीडियो में दोनों गुटों को एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते और गाड़ियों को निशाना बनाते देखा जा सकता है, जिसमें एक व्यक्ति पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है. जानकारी के अनुसार, अभय सिंह यादव ने रोशन टिम्बर के मालिक जियाउल हक के बेटों पर गोली चलाई. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य फरार लोगों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान की पार्टी और बीजेपी के बीच बातचीत जारी है. चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके लिए बिहार पहले है. इस गतिरोध को सुलझाने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को चिराग पासवान के आवास पर भेजा है. नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू होने के कारण दोनों दलों के पास समय कम है, और आज की बैठक पर ही चिराग पासवान का अगला राजनीतिक रुख निर्भर करेगा.