Lucknow Encounter: एक लाख का इनामी बदमाश अजय कुमार एनकाउंटर में ढेर | Breaking | ABP News | UP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Mar 2025 11:36 AM (IST)
Lucknow Encounter: रेप और मर्डर के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मंगलवार की रात वाराणसी से इंटरव्यू देकर लौटी महिला के साथ ये घिनौनी वारदात हुई थी। कल शाम अजय नाम का आरोपी की जब पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अजय मारा गया। पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। अजय नाम का आरोपी एक गैंगस्टर थे उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। आरोप अजय और दिनेश नाम के दो आरोपियों पर था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था, दिनेश कल दिन में ही पकड़ा गया था।