Lucknow Bus Fire: बिहार से दिल्ली आ रही बस में उठी आग की लपटें, यात्रियों ने बताई खौफनाक कहानी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 05:21 PM (IST)
लखनऊ के किसान पथ पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चश्मदीद यात्रियों के मुताबिक बस में 150 से ज़्यादा लोग ठूंसे गए थे, इमरजेंसी गेट बंद था, और गाड़ी को अंदर से मॉडिफाई कर दिया गया था जिससे निकलना नामुमकिन हो गया। यात्रियों ने आग की शुरुआत इंजन और गियर बॉक्स के पास बताई।
बस "मां वैष्णो बस सर्विस" और "ट्रैवल पॉइंट" के नाम पर चलाई जा रही थी, और टिकटों में भी भारी धांधली देखने को मिली। हादसे ने प्रशासन की लापरवाही और प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी की पोल खोल दी है।