Lucknow Airport Bomb Threat: Lucknow Airport को मिला धमकी भरा Email, Search Operation जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 07:22 AM (IST)
लखनऊ Airport को कल एक धमकी भरा Email मिला है। इस Email के मिलने के बाद से Airport पर लगातार Search Operation चलाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज़ से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। Airport प्रशासन पूरी तरह से Alert पर है और अथॉरिटी लगातार Search Operation में जुटी हुई है। यह धमकी भरा Email कल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद से Airport पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यह एक Hoax भी हो सकता है, लेकिन एहतियातन सभी कदम उठाना बेहद ज़रूरी है। Airport पर यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच जारी है। इस घटना के बाद से पूरे Airport परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।