Puncture Mafia: Bengaluru की सड़क पर मौत का जाल, 1.5 KM तक कीलें!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 11:22 AM (IST)
जयपुर में एक केमिकल टैंकर और LPG सिलिंडर से लदे ट्रक की टक्कर हुई. टक्कर के बाद LPG ट्रक में आग लग गई और सिलिंडरों में धमाके हुए. इस हादसे में केमिकल टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक के ड्राइवर और खलासी का पता नहीं चल पाया. कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं. धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. पुलिस और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं. राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया. इस घटना के कारण जयपुर-अजमेर हाईवे पर 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे 10 घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. वहीं, बेंगलुरु के नेलमंगला रोड पर डेढ़ किलोमीटर तक कीलें बिखरी पाई गईं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेटल डिटेक्टर से कीलें इकट्ठा करते एक युवक को दिखाया गया. आरोप है कि शरारती तत्व जानबूझकर टायर पंक्चर करने के लिए कीलें बिखेरते हैं, ताकि महंगी मरम्मत की पेशकश की जा सके. इससे खासकर बाइक सवारों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.