I Love Muhammad Row: मोहब्बत के नाम पर क्यों भड़क रही नफरत? | Yogi Vs Akhilesh | Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज़ | 29 Sep 2025 10:26 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव महादेव' पोस्टरों को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है. कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर जब्त होने के बाद बरेली में हिंसा, लाठीचार्ज और मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी सहित उपद्रवियों पर कार्रवाई हुई. यह विवाद 'आई लव योगी आदित्यनाथ', 'आई लव अखिलेश यादव' और 'आई लव राहुल गांधी' जैसे पोस्टरों तक भी पहुंच गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जाति के इस्तेमाल पर पाबंदी के आदेश पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पुनर्विचार की बात कही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि "पुश्ते याद रखेंगी." इंटेलिजेंस रिपोर्टों पर सवाल उठने के बीच, कानपुर के रावतपुर, बरेली, संभल, कासगंज और बहराइच में भी धार्मिक जुलूसों और हिंसा की घटनाएं दर्ज की गईं. समाजवादी पार्टी ने कानून के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक ध्रुवीकरण का प्रयास है, जिसमें मंडल और कमंडल की राजनीति सक्रिय है.