Love Jihad: UP में धर्मांतरण नेटवर्क का भंडाफोड़, प्रेम जाल-फंडिंग का खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 01:38 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में एक बड़े धर्मांतरण नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। बलरामपुर से शुरू होकर आगरा, कुशीनगर और गाजियाबाद तक इस रैकेट के तार फैले हैं। पुलिस ने मौलाना चांगुर, अब्दुल रहमान और जैरुन्निसा जैसे कई सरगनाओं को गिरफ्तार किया है। इस नेटवर्क में प्रेम जाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, फर्जी दस्तावेज बनवाने और निकाह कराने का खुलासा हुआ है। रोहतक की एक युवती शिफा ने बताया कि "फेसबुक पे किसी जुनैद नाम के लड़के के साथ मतलब प्रेमचाल में उन्होंने मुझे फंसा लिया था उस। उसके बाद यहाँ आके मेरा अब्दुल रहमान जीके घर लाके उन्होंने मेरा ब्रेन वाश किया, उसके बाद मेरा धर्म परिवर्तन करवाया।" पुलिस ने जुनैद कुरैशी, अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनके नेटवर्क कश्मीर, नेपाल और बंगाल तक फैले हैं। कुशीनगर में पकड़े गए गिरोह पर युवतियों का धर्मांतरण और दुष्कर्म कर मुंबई में जिस्मफरोशी कराने की तैयारी का भी आरोप है। इस पूरे मामले में फंडिंग के नए खुलासे हो रहे हैं और यूपी एटीएस तथा अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं।