Loksabha Election 2024: भरतपुर में क्यों दिख रही BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश की कमी ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Apr 2024 06:58 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां पहुंच गया है राजस्थान के भरतपुर... यानि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला... अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी कब्जा जमा रही है. हालांकि हवा के रुख की बात करें तो भरतपुर सीट पर जाट आरक्षण आंदोलन की हवा बह रही है.