Loksabha Election 2024: 'हम किसी को वोट नहीं देंगे..' - चिराग पासवान पर भड़की जमुई की जनता | Bihar
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 Apr 2024 10:41 AM (IST)
जमुई लोकसभा सीट लोजपा (रामविलास) का गढ़ रही है. 2024 चुनाव में चिराग पासवान ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया, इसके बाद लोजपा ने अरुण भारती को जमुई से उम्मीदवार बनाया है. जब एबीपी इलाके में मोदी फैक्टर कैसा है ये जानने के लिए पहुंची..तो उन्हें काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली..जहां एक तरफ लोग जमुई में विकास की कमी के कारण लोग चिराग पासवान पर भड़के हुए हैं..तो वहीं एक बड़ा तबका ऐसा है जो मोदी से इतना खुश हैं..की उनके अनुसार अगर मोदी जी चूहा-बिल्ली भी खड़ा कर दे तो लोग उन्हें ही वोट देंगे...