Loksabha Election 2024: बिहार की सियाली संग्राम के बीच RJD का पशुपति पारस को ऑफर | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Mar 2024 03:46 PM (IST)
इस बार हाजीपुर सीट को लेकर न सिर्फ़ पासवान परिवार में बल्कि NDA गठबंधन में भी तकरार छिड़ी हुई है...रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस यहां के सांसद हैं और वो बार-बार कह रहे हैं कि इसी सीट से चुनाव लड़ूंगा...जबकि रामविलास पासवान के बेटे चिराग़ भी यहां से दावेदारी कर रहे हैं...और हाजीपुर सीट को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया है कि चिराग़ के NDA से नाराज़ होने की ख़बरें भी आ रही हैं