Loksabha Election 2024: Owaisi को मिला Pallavi Patel का साथ...बिगड़ेगा Akhilesh Yadav का काम ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 01 Apr 2024 07:56 PM (IST)
Election 2024: Pallavi Patel ने ओवैसी से मिलाया हाथ,PDA Vs PDM..कौन भरेगा जीत दम ? लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. इस बीच, पल्लवी पटेल और ओवैसी ने मिलकर नया गठबंधन बना लिया है. इस नए गठबंधन का नाम पीडीएम दिया गया है , जबकि सपा पीडीए की बात करती है.