Lok Sabha Speaker Selection: लोकसभा स्पीकर के लिए संभावित नामों की सूची | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jun 2024 03:02 PM (IST)
Lok Sabha Speaker Selection: लोकसभा स्पीकर के लिए संभावित नामों की सूची | हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है. ईमेल के जरिए दोनों ने अपना इस्तीफा सौंपा है. माना जाता है कि बेटी श्रुति चौधरी को लोकसभा टिकट नहीं मिलने से किरण चौधरी कांग्रेस से नाराज हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी अटकलें लगी थीं कि किरण चौधरी बीजेपी का दामन थामन सकती हैं. हालांकि, उन्होंने इन अटकलों को तब खारिज कर दिया था लेकिन आज वो बीजेपी में शामिल हो गई हैं.