Lok Sabha Elections 2024: Navneet Rana ने दिया PM Modi पर बड़ा बयान, टेंशन में आ गई बीजेपी सरकार!
ABPLIVE | 19 Apr 2024 04:54 PM (IST)
News: अमरावती से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा ने अपने एक बयान में मोदी जी को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है... नवनीत राणा ने अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित कर रही थी... और उसी संबोधन में अमरावती से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा ने ये कह दिया कि लोग इस भ्रम में न रहे कि 'पीएम मोदी की हवा है'. इतनी बड़ी व्यवस्था है और 2019 में एक निर्दलीय चुना गया था.