Lok Sabha Election 2024: 'नरेंद्र तप'...400 पार का 'विजय पथ' ? | PM Modi | Kanyakumari | ABP News
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 01 Jun 2024 12:37 PM (IST)
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीकन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान कर रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहद ही कड़ी कर दी गई है. पीएम मोदी की सुरक्षा जल-थल-नभ से की जा रही है. जहां जमीन पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं तो वहीं समुद्र में भारतीय नौसेना से लेकर कोस्ट गार्ड तक के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. आसमान से एयर सर्विलांस भी किया जा रहा है, ताकि परिंदा भी पर ना मार सके.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान कर रहे हैं जिसे लेकर विपक्ष कईं तरह के आरोप लगा रहा है.