Lok Sabha Adjourned: 'Voter List' पर हंगामा, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 03:02 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दलों के सांसदों ने वेल में नारेबाजी की। विपक्ष सरकार से अलग-अलग मुद्दों पर जवाब चाहता था, जिसमें मुख्य रूप से वोटर लिस्ट और वोटर वेरिफिकेशन का मुद्दा शामिल था। सरकार ने चर्चा के लिए तैयार होने की बात कही। सदन में कहा गया कि "पूरा सप्ताह हंगामे में बाधित हो गया।" सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने का आग्रह किया गया। शुक्रवार को प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा होनी थी, जो महत्वपूर्ण मानी जाती है। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 28 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में यह भी बताया गया कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है और एक ऑल पार्टी मीटिंग भी हुई थी ताकि कोई रास्ता निकाला जा सके। विपक्षी सांसद वोटर लिस्ट के मुद्दे पर लगातार चर्चा की मांग कर रहे थे।