Lok Sabha Adjourned: 'Operation Sindoor' पर हंगामा, सदन स्थगित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 12:26 PM (IST)
लोकसभा की कार्यवाही को हंगामे के बाद स्थगित करना पड़ा है। विपक्ष 'Operation Sindoor' के मुद्दे पर सदन में जोरदार प्रदर्शन कर रहा था। विपक्ष के सांसद वेल में उतर आए और 'We Want Justice' के नारे लगाए। सरकार की तरफ से लगातार यह आश्वासन दिया जा रहा था कि नियम कायदे के तहत चर्चा होगी और प्रश्नकाल के बाद सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। सरकार ने यह भी कहा कि वह किसी भी सवाल से भाग नहीं रही है और हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। विपक्ष की यह कार्रवाई एक राजनीतिक रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकार को घेरना और उसे 'ब्रीथिंग स्पेस' न देना है। इस हंगामे के बीच राहुल गांधी के Donald Trump के 'fighter planes' वाले बयान का भी जिक्र हुआ। लोकसभा को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।