Liquor Mafia Attack: Gaya में Police टीम पर हमला, 6 घायल, 5 गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 01:30 PM (IST)
बिहार के Gaya में एक Police टीम पर हमला हुआ है। यह हमला शराब कारोबारियों ने किया, जिसमें Police की गाड़ियां तोड़ी गईं और छह Policeकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त Police बल पहुंचा और स्थिति को संभाला। Police टीम पर हमला करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Police ने मौके से 10 लीटर शराब और 200 किलो कच्चा माल भी जब्त किया है, जिसका उपयोग शराब बनाने में होता था। यह घटना शनिवार देर रात की है। Police ने Sherghati थाना इलाके के Kitab गांव में अवैध शराब बरामद की थी। जब Police ने बरामद शराब को साथ ले जाने की कोशिश की, तो शराब कारोबारियों ने उन पर हमला कर दिया।