जीवन और जीविका दोनों जरूरी: मोहित आनंद, MD, Kellogg's | India vs Corona 2.0
ABP News Bureau | 01 Jun 2021 11:57 AM (IST)
केलॉग इंडिया के मोहित आनंद ने बताया- जब कोरोना की शुरुआत हुई तो हमें आभास हो गया था कि जीवन और जीविका दो ही चीजें जरूरी हैं. यहीं से हमने अपना कैलॉग केयर प्रोग्राम शुरु हुआ. कोरोना जब शुरू हुआ तब सेफ्टी और सैनेटाइजेशन की बहुत ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त हमारी फैक्ट्रीज़ में, हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स को हमने काफी सपोर्ट दिया. काफी हद तक हम वैश्विक स्तर के मानक लेकर आए जिससे हमारी फैक्ट्री सुरक्षित रह सकें.