Shaheen Bagh Case की सुनवाई खत्म, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 11:26 AM (IST)
दिल्ली में शाहीन बाग-कालिंदी कुंज सड़क खुलवाने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. दिल्ली हाइकोर्ट ने सभी पक्षों से कहा कि सभी संबंधित विभाग इस मुद्दे को देखें. सरकारी नियमों और कानून के हिसाब से काम करें. जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें और कानून व्यवस्था का भी ध्यान रखें. दरअसल, शाहीन बाग के कारण दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला रास्ता जो कालिंदी कुंज से होकर गुजरता है वो भी पिछले एक महीने से बंद है. उस सड़क पर 200 दुकानें हैं और सारी दुकाने बंद हैं. उस सड़क के कारण दूसरी सड़कें पूरे दिन जाम रहती हैं. एक घंटे का सफर ढाई घंटे में पूरा हो रहा है, लेकिन शाहीन बाग का वो प्रदर्शन बदस्तूर जारी है.