Nirbhaya Case: दोषियों की जल्द फांसी पर 18 दिसंबर को होगी सुनवाई, जानिए पटियाला कोर्ट की पूरी सुनवाई
ABP News Bureau | 13 Dec 2019 11:27 AM (IST)
आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया मामले की सुनवाई टल गई है. यानी दोषियों की जल्द फांसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. कोर्ट अब इस मामले पर 18 दिसंबर दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा. दिल्ली की तिहाड़ जेल में चारों दोषी बंद हैं. निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है. निर्भया की मां का कहना है कि यह दोषी सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है.