Nirbhaya Case: आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
ABP News Bureau | 20 Jan 2020 09:13 AM (IST)
निर्भया केस में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. निर्भया केस में दोषी करार दिए चार दोषियों में से एक पवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर घटना के समय अपने नाबालिग होने का दावा किया है. अपनी याचिका में पवन ने दावा किया है कि घटना के दिन यानी 16 दिसंबर 2012 को वह नाबालिग था. इसलिए, उसे फांसी नहीं दी जा सकती. पवन की ये दलील दिल्ली हाईकोर्ट से पहले ही खारिज हो चुकी है. आज सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच नए सिरे से पवन के दावे को परखेगी. इस बेंच की अगुवाई जस्टिस आर भानुमति करेंगी. इस बीच बीजेपी ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार पर निर्भया के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.