INX Media Case: P Chidambaram की जमानत पर 'सुप्रीम' फैसला आज, जानिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 04 Dec 2019 11:00 AM (IST)
पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम जेल से छूटेंगे या उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा...इसका भी फैसला आज होने वाला है. आईएनएक्स मीडिया केस में आज चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. चिदंबरम की जमानत याचिक हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है. पी चिदंबरम को पांच सितंबर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वो जेल में बंद हैं. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों ने केस दर्ज किए हैं, सीबीआई वाले केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. आज ईडी वाले केस में भी अगर राहत मिली तो ये जेल से छूट जाएंगे.