जनता की समस्याओं से नेताओं को कोई मतलब नहीं!
आपदा में अवसर वाली राजनीति के बीच देश के आम आदमी की हालत ये है...बाढ़ आती है तो वो डूब जाता है...ना कोई शोर मचाता है और ना ही शिकायत करता है...क्योंकि जिस सरकार और सिस्टम के भरोसे वो बैठा है...उसमें वो खुद को गुमशुदा पाता है...तस्वीरें यूपी के मिर्जापुर जिले की हैं...जहां आम आदमी भीषण बाढ़ की चपेट में है...घर, गांव, घाट सब लहरों में डूब चुके हैं...abp न्यूज़ संवाददाता विवेक राय हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं...आपदा में अवसर वाली राजनीति के बीच देश के आम आदमी की हालत ये है...बाढ़ आती है तो वो डूब जाता है...ना कोई शोर मचाता है और ना ही शिकायत करता है...क्योंकि जिस सरकार और सिस्टम के भरोसे वो बैठा है...उसमें वो खुद को गुमशुदा पाता है...तस्वीरें यूपी के मिर्जापुर जिले की हैं...जहां आम आदमी भीषण बाढ़ की चपेट में है...घर, गांव, घाट सब लहरों में डूब चुके हैं...abp न्यूज़ संवाददाता विवेक राय हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं...आपदा में अवसर वाली राजनीति के बीच देश के आम आदमी की हालत ये है...बाढ़ आती है तो वो डूब जाता है...ना कोई शोर मचाता है और ना ही शिकायत करता है...क्योंकि जिस सरकार और सिस्टम के भरोसे वो बैठा है...उसमें वो खुद को गुमशुदा पाता है...तस्वीरें यूपी के मिर्जापुर जिले की हैं...जहां आम आदमी भीषण बाढ़ की चपेट में है...घर, गांव, घाट सब लहरों में डूब चुके हैं...abp न्यूज़ संवाददाता विवेक राय हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं...आपदा में अवसर वाली राजनीति के बीच देश के आम आदमी की हालत ये है...बाढ़ आती है तो वो डूब जाता है...ना कोई शोर मचाता है और ना ही शिकायत करता है...क्योंकि जिस सरकार और सिस्टम के भरोसे वो बैठा है...उसमें वो खुद को गुमशुदा पाता है...तस्वीरें यूपी के मिर्जापुर जिले की हैं...जहां आम आदमी भीषण बाढ़ की चपेट में है...घर, गांव, घाट सब लहरों में डूब चुके हैं...abp न्यूज़ संवाददाता विवेक राय हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं...आपदा में अवसर वाली राजनीति के बीच देश के आम आदमी की हालत ये है...बाढ़ आती है तो वो डूब जाता है...ना कोई शोर मचाता है और ना ही शिकायत करता है...क्योंकि जिस सरकार और सिस्टम के भरोसे वो बैठा है...उसमें वो खुद को गुमशुदा पाता है...तस्वीरें यूपी के मिर्जापुर जिले की हैं...जहां आम आदमी भीषण बाढ़ की चपेट में है...घर, गांव, घाट सब लहरों में डूब चुके हैं...abp न्यूज़ संवाददाता विवेक राय हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं...