LCH Video: वायुसेना की तरफ से जारी किया गया LCH का शानदार Video
ABP News Bureau | 03 Oct 2022 03:24 PM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एलचीएस दुश्मनों को चकमा देते हुए, विभिन्न प्रकार के गोला बारूद को कैरी करने और शीघ्रता से यथास्थान पर पहुंचाने में सक्षम है. यह LCH विभिन्न इलाकों में हमारी आर्म्ड फोर्स की जरूरतों पर पूरी तरह खरा उतरता है. ऐसे में LCH, हमारी सेना और एयरफोर्स दोनों के लिए एक आदर्श मंच है.