Gang War: Lawrence Bishnoi-Goldy Brar गैंग में फूट, खूनी संघर्ष का डर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 02:46 PM (IST)
देश-विदेश में हथियार तस्करी और फिरौती हत्याकांड जैसे अपराधों के लिए बदनाम लॉरेंस गैंग अब दो हिस्सों में बंट गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ की दोस्ती में दरार आ गई है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका से ऑपरेट कर रहे गोल्डी बराड़ अब साथ काम नहीं कर रहे हैं। इस फूट की मुख्य वजह लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में चल रहे केस को लेकर गोल्डी बराड़ का रवैया बताया जा रहा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि गोल्डी बराड़ ने अनमोल की जमानत प्रक्रिया में मदद नहीं की थी। नवंबर 2024 में अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने कथित तौर पर फेक ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल के आरोप में हिरासत में लिया था। बाद में अनमोल को रिहा तो किया गया, लेकिन उसके पैर में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस लगा दिया गया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के एक ऑडियो ने इन अटकलों को तेज कर दिया है, जिसमें उसने अनमोल बिश्नोई से अलग होने का दावा किया है। इस ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने गंगानगर में एक कारोबारी आशीष गुप्ता पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी ली है। ऑडियो में कहा गया है, "इसको मारना नहीं था। इसको थोड़ा सब घिसकाना था इसलिए इसके टांग पे कोली मारी है ठीक है अगर समझियेगा तो बढ़िया बात है नहीं तो अगली बारी सर पे भी मरवा देंगे, कोई दिक्कत नहीं।" इस फूट की वजह से खुफिया एजेंसियों को गैंग वॉर जैसे हालात बनने की आशंका है। एबीपी न्यूज़ के हाथ गोल्डी बराड़ का एक ऐसा वॉइस मैसेज लगा है, जिसमें वह साफ तौर पर अनमोल बिश्नोई और बिश्नोई गैंग से अलग होने का दावा कर रहा है। एजेंसियां अब और इनपुट जुटा रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं एक-दूसरे के दुश्मनों पर हमले शुरू न हो जाएं।