Latest News: दिव्यांग कैंडिडेट ने 4 बार क्रैक किया UPSC, फिर भी हाथ रह गए खाली | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Jul 2024 02:12 PM (IST)
ABP News के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के आगामी परीक्षा के समय एक बार फिर उंगलियां उठाई गई हैं। इस बार की विवादित मुद्दे का केंद्रीय बिंदु यूपीएससी की अफसर पूजा खेड़कर के संबंध में है, जिन्हें एक अविश्वसनीय मामले में शामिल बताया गया है। इस मामले को लेकर विवाद और हंगामा अभी भी जारी है और समाज में गहरे सवाल उठे हुए हैं।इस दौरान, एक और यूपीएससी कैंडिडेट का मामला भी सुर्खियों में आया है, जो IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे दिव्यांग कैंडिडेट कार्तिक कंसल से जुड़ा है। इस मामले में अजब घटना का वर्णन किया गया है, जिसने लोगों की दिलचस्पी को भटका दिया है।