Language Row: हिंदुओं को बांटने की साजिश, Raj Thackeray-Nishikant Dubey में जुबानी जंग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 12:30 PM (IST)
ट्रांसक्रिप्ट में हिंदुओं को बांटने की गंभीर साजिश का आरोप लगाया गया है. वक्ता का सीधा आरोप है कि कुछ लोगों ने 'हिंदुओं को बांटने की सुपारी' ली है. वक्ता ने कहा कि अगर मराठी भाषा की शक्ति को बढ़ावा देना होता, तो नल बाजार और भेंडी बाजार जैसे सभी स्थानों पर मराठी को प्राथमिकता देने की बात कही जाती. इसके बजाय, आरोप है कि मीरा रोड के गरीब हिंदुओं और व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है, चाहे वे मराठी हों या उत्तर भारतीय. इसे 'हिंदुओं के खिलाफ़ साजिश' बताया गया है. चर्चा में राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के बीच तीखी जुबानी जंग भी सामने आई है, जिसमें आक्रामक बयानबाजी हुई है. वक्ता ने जोर दिया कि इस तरह के विभाजन से उन लोगों को फायदा होगा जो 'हिंदू राष्ट्र' को तोड़ना चाहते हैं. एक महत्वपूर्ण बात यह है कि महाराष्ट्र भाजपा ने आशीष शेलार के माध्यम से निशिकांत दुबे के बयान से खुद को अलग कर लिया है. वक्ता ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की हिंदुओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि 'हमारी सरकार हिंदुओं के साथ में और हिंदुओं की सुरक्षा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.' वक्ता ने स्पष्ट किया कि हिंदुओं के खिलाफ कितनी भी बड़ी साजिश क्यों न हो, सरकार उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देगी.